छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली
रुद्रप्रयाग : सुदूरवर्ती क्षेत्र तुंगनाथ घाटी के मक्कूमठ मे राजकीय इंटर कालेज मक्कूमठ के छात्र्- छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। यह रैली इंटर कॉलेज से होकर विभिन्न मोहल्लों और मंदिर परिसर से होते हुए बस स्टेशन पर पहुंची। इस अवसर मन्दिर परिसर मे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मतदाता जागरूकता की शपथ ग्रहण ली। राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य भगवती भट्ट, ईएलसी समन्वयक आरके नौटियाल, नागेन्द्र भट्ट, कुलदीप शाह, योगेंद्र बिष्ट, सुदर्शन कुमार, कैलाश मैठाणी, दशमी मैठाणी, आरती राणा, सविता, प्रेमबल्लभ गौड़, नागेन्द्र नेगी, मुकेश मैठाणी, प्रदीप नेगी, आनन्द भंडारी, शिव सिंह रावत, भगवती सिंह सहित कई जन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। (एजेंसी)