अल्मोड़ा। दो दिन अवकाश के बाद सोमवार से विधानसभा चुनावों की नामांकन प्रक्रिया पुनरू आरंभ हो गई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और द्वाराहाट से पार्टी प्रत्याशी मदन बिष्ट ने नामांकन कराया। बिष्ट अपनी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट समेत कुछ समर्थकों के साथ रानीखेत पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ विकास की राजनीति करती है। पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान द्वाराहाट में ऐतिहासिक विकास कार्य किए गए, जनता इसका फल कांग्रेस को देगी। जबकि तीन विधानसभाओं में 23 लोगों ने नामांकन फर्म खरीदे।