कांग्रेस ने की अंकिता हत्याकांड के पूर्ण खुलासे की मांग
चम्पावत। कांग्रेस पार्टी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के खुलासे की मांग की है। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने सीएम को पोस्टकार्ड भेजे। उन्होंने राज्य सरकार पर मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया। कांग्रेसियों ने मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी को पोस्टकार्ड भेजे। जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत ने कहा कि राज्य सरकार अंकिता हत्याकांड मामले के खुलासे में जानबूझ कर देरी कर रही है। कहा कि हत्याकांड को आठ माह बीत गए हैं। लेकिन अभी भी कई सवाल ऐसे हैं, जिनका खुलासा नहीं हो सका है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि रिजर्ट में आने वाले वीआईपी का खुलासा अभी तक नहीं हो सका। उन्होंने रिजर्ट में बुलडोजर चला कर और आग लगा कर सबूत नष्ट कर दिए गए। उन्होंने पुलिस की अभिरक्षा में होने के बावजूद रिजर्ट में आवाजाही होने का आरोप लगाया। कहा कि सरकार डर की वजह से सीबीआई जांच नहीं करवा रही है। पोस्टकार्ड भेजने वालों में जिला महामंत्री निर्मल तड़ागी, नगर अध्यक्ष नीरज वर्मा, अशोक वर्मा, विवेकानंद जोशी, अभिषेक तड़ागी, प्रकाश बोहरा, बाला दत्त थ्वाल, जगदीश जोशी, वीरेंद्र सिंह रैंसवाल व हरूली देवी मौजूद रहे।