राहुल को राहत से कांग्रेस उत्साहित
पिथौरागढ़। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को सर्वोच्च न्यायालय से राहत मिलने पर खुशी प्रकट की।उच्चतम न्यायालय से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की संसद सदस्यता बहाल होने पर इसे सत्य की जीत बताया । कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित पाठक के नेतृत्व में शहीद चौक पर एकत्रित होकर मिष्ठान्न वितरण कर खुशी व्यक्त की गई। इस मौके पर अमित पाठक ने कहा कि मोदी सरकार राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से डरी हुई है । उन्होंने कहा कि 2024में राहुल गांधी के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनेगी । इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत, पवन कुमार, नवीन कुमार, बलवंत धानिक, सुनील कुमार, नब्बू, किशन, दीपक ,कुन्दन धानिक मौजूद रहे ।