हरिद्वार। भाजपा मंडल हरिद्वार ने कांग्रेस के खिलाफ एक पदयात्रा जवाब दो हिसाब दो दूधादारी चैक से भीमगोडा तक निकाली। जिसमें भाजपा ने दुकानदारों से,आम नागरिकों, रेहडी वालों से एवं उत्तरी हरिद्वार के आम लोगों से इस बात की जानकारी प्राप्त की कि जब सतपाल ब्रह्मचारी महाराज हरिद्वार नगरपालिका के अध्यक्ष हुआ करते थे और वह उत्तरी हरिद्वार में ही रहते हैं उन्होंने क्या कुछ उत्तरी हरिद्वार के लिए विकास के कार्य किए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम जनता से पूछा कि क्या उन्होंने यहां पर छोटा या बड़ा हॉस्पिटल बनवाया,क्या यहां पर उन्होंने कभी शिक्षण संस्थान बनवाया, क्या उन्होंने कभी गलियां,सड़के बनवाई अपने कार्यकाल में उन्होंने यहां पर क्या विकास कार्य किया जबकि 10 साल प्रदेश में और केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही है इस पर आम जनता ने एक आवाज से कहा कि सतपाल ब्रह्मचारी जी ने हरिद्वार के हित में कोई कार्य नहीं किया आज सतपाल ब्रह्मचारी जी कहते हैं कि हम टॉर्च लेकर नगर निगम में नगर निगम के दफ्तर को ढूंढगें उससे यह बात साबित होती है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं किया। जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि सतपाल ब्रह्मचारी किस मुंह से मंत्री मदन कौशिक की और भाजपा की आलोचना कर रहे हैं जबकि मंत्री जी ने अपने कार्यकाल में कांग्रेस के कार्यकाल में रुका हुआ नेशनल हाईवे का काम जोरों से शुरू करवाया। गैस की पाइप लाइन डलवाई ,विद्युत लाइन अंडरग्राउंड डलवाई,सड़कें बनवाई गलियां जगजीतपुर में मेडिकल कॉलेज और उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल के लिए पैसा को अवमुक्त कराया परंतु आपने क्या किया आपको जनता को जवाब देना चाहिए। पदयात्रा में सुरेंद्र मिश्रा सुंदर शर्मा देव माहेश्वरी हरि मोहन भारद्वाज राम अवतार शर्मा पूरन पांडे सोनू कोरी श्याम जी शर्मा नीरू सैनी पूनम माकन संगीता बंसल पुष्पा पूनम मखीजा आदित्य झा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।