कांग्रेस ने फूंका श्रम मंत्री डॉ. रावत का पुतला, सीबीआई जांच कराने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के श्रम मंत्री एवं भवन एवं सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड के निर्वतमान अध्यक्ष डॉ. हरर्क ंसह रावत का पुतला फूंका। उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल से भवन एवं सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड में हुए घोटालों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष डॉ. चन्द्रमोहन खरक्वाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए तहसील तिराहे पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदेश के श्रम मंत्री एवं भवन एवं सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड के निर्वतमान अध्यक्ष डॉ. हरर्क ंसह रावत के पुतले को आग के हवाले किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि भवन एवं सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड के निर्वतमान अध्यक्ष के कार्यकाल में श्रमिकों/मजदूरों के लिए बनाई गई विभिन्न योजनाओं में वर्ष 2017 से ही कई प्रकार के घोटाले किये गये है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि निर्वतमान अध्यक्ष ने श्रमिकों के कल्याण के लिए दी जाने वाली धनराशि को अपने चहेतों को देकर श्रमिकों के साथ अन्याय किया है। श्रमिकोें को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रखकर श्रमिकों के कल्याण की धनराशि को अपने रिश्तेदारों व चहेतों में ही बंदर बांट कर बहुत बड़ा घोटाला किया गया है। इस मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि निम्नस्तरीय गुणवत्ता की साईकिलों को खरीदकर श्रमिकों को छला गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर साईकिलों के अलावा घटिया गुणवत्ता की सिलाई मशीनों, टूल किट्स, एनजीओ को कितनी-कितनी धनराशि दी गई सहित बोर्ड के माध्यम से की गई सभी प्रकार की खरीद की जांच कराने की मांग की है। पुतला दहन करने वालों में जिलाध्यक्ष डॉ. चन्द्रमोहन खरक्वाल, नगर अध्यक्ष संजय मित्तल, जितेन्द्र भाटिया, अमित राज सिंह, विजय रावत, हिमांशु बहुखण्डी, शकुन्तला चौहान, राजेन्द्र सिंह गुसांई, बलवीर सिंह रावत, मीना बछवाण, विनीता भारती, बृजपाल सिंह नेगी, भूपाल सिंह अधिकारी, अजय कुमार बहुखण्डी, हेमचन्द पंवार, रमेश चन्द्र खंतवाल आदि शामिल थे।