बिग ब्रेकिंग

पौड़ी गढ़वाल में 14 और मिले कोरोना संक्रमित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 14 नये मामले सामने आये है। इससे जिले में मरीजों की संख्या 2565 हो गई है। शुक्रवार का दिन कोटद्वार के लिए राहत भरा रहा। क्योंकि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में एक भी कोरोना संक्रमित सामने नहीं आया है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार एकेश्वर ब्लॉक के मलेथी गांव निवासी 34 वर्षीय पुरूष, सकिण्डा निवासी 44 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय युवक, भानीवाला देहरादून निवासी 30 वर्षीय पुरूष, पौड़ी निवासी 26 वर्षीय युवक, 38 वर्षीय पुरूष, 24 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय पुरूष, एसएसबी श्रीनगर निवासी 45 वर्षीय पुरूष, 51 वर्षीय पुरूष, पौड़ी निवासी 62 वर्षीय पुरूष, 52 वर्षीय पुरूष, पौड़ी निवासी 19 वर्षीय युवक, श्रीनगर निवासी 25 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। जनपद में आरटीपीसीआर, रेपिड एन्टीजन व टू-नेट रूप से 66 हजार 867 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमें से 53 हजार 173 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 11 हजार 129 लोगों की रिपोर्ट लम्बित है। जिले में अब तक 2 हजार 565 कोरोना संक्रमित रोगी पाये गये है। जिनमें से 2 हजार 139 स्वास्थ्य हो चुके है, जबकि 29 लोगों की अब तक कोरोना वायरस से मृत्यु हुई है। जिले में 397 एक्टिव केस हैं। वर्तमान समय में 123 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जिनमें 36 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट व 87 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 32 लोग हैं, जिनमें 21 नर्सिंग कॉलेज डोबश्रीकोट, 5 सीसीसी कौड़िया कैम्प में, 3 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट व 3 डीसीसीसी सतपुली में है।

66 अधिवक्ता व कर्मचारियों ने कोरोना जांच के लिए दिए सैंपल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तहसील परिसर स्थित डीडीए कार्यालय में कोरोना जांच के लिए 66 अधिवक्ताओं व कर्मचारियों के सैंपल लिए। 26 अक्टूबर को आर्य कन्या इंटर कॉलेज नजीबाबाद रोड़ कौड़िया चेक पोस्ट से बुद्धा पार्क एवं इंटर कॉलेज मोटाढांक में 27 अक्टूबर को लालबत्ती चौराहा से देवी मंदिर से लेकर समस्त भाबर क्षेत्र के व्यापारियों के सैंपल लिये जायेगें।
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तहसील परिसर कोटद्वार के 66 अधिवक्ता, स्टाम्प वेंडर, मंशी व सहायक कर्मचारियों ने सैंपल कराये। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि कौड़िया चेक पोस्ट से बुद्धा पार्क के मध्य एवं कोटद्वार बाजार मध्ये मालिनी मार्केट, झंडाचौक कोटद्वार, गंगादत्त जोशी मार्ग, स्टेशन रोड आदि स्थान के समस्त व्यापारियों की कोरोना जांच के लिए 26 अक्टूबर को आर्य कन्या इंटर कॉलेज नजीबाबाद रोड़ कोटद्वार में सैपंल लिये जायेगें। जबकि लालबत्ती चौराहा से देवी मंदिर होते हुए समस्त भाबर क्षेत्र के व्यापारी एवं दुकानदारों की 27 अक्टूबर को इंटर कॉलेज मोटाढांक में कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये जायेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!