कांग्रेस नेता के खिलाफ मकान पर जबरन कब्जा करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
अल्मोड़ा। तहसील के झलोड़ी गांव में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद अब गहराने लगा है। दूसरे पक्ष ने कांग्रेस नेता पर गांव में उनके करीबी रिश्तेदार के मकान पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए राजस्व पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया है। राजस्व पुलिस ने क्रास एफआइआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पिछले कुछ वक्त से झलोड़ी गांव में रह रहे आल इंडिया किसान कांग्रेस के नेता राकेश कुमार ने गांव के ही गौरव तिवारी और केवलानंद के खिलाफ गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ राजस्व पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इधर, अब दूसरे पक्ष के केवलांद तिवारी ने भी राकेश कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। दर्ज रिपोर्ट में तिवारी ने कहा है कि राकेश कुमार उनके दामाद विनोद कुमार कांडपाल के मकान में जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। गत आठ सितंबर की शाम राकेश ने उन्हें और उनके दामाद को मकान नहीं बेचने पर जान से मारने की धमकी दी। उन पर जबरन मकान बेचने का दबाव भी बनाया जा रहा है। इससे उनके परिवार व दामाद को जान-माल का खतरा बना हुआ है। राजस्व उपनिरीक्षक विपुल चौहान ने बताया कि तहरीर पर राकेश कुमार के खिलाफ भी धारा 506, 504 तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।