लंबगांव में कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
नई टिहरी। केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ लंबगांव बाजार में प्रतापनगर विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकलकर प्रदर्शन किया। बीते मंगलवार देर सांय को लंबगांव बाजार स्थित नौ घर वाहन पार्किंग में कांग्रेस के कार्यकर्ता ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये मशाल जुलूस निकाला। विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर केंद्र सरकार लोकतंत्र का गला घोटने में लगी है। कहा सरकार विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार को जनता से जुड़े सवालों के जवाब देने होंगे। करीब 11 लाख करोड़ जनता का पैसा जो एसबीआई और एलआईसी के पास था, वह अडानी ने डूबा दिया है। नीरव और ललित मोदी देश का 14 हजार करोड़ लूट कर विदेश भाग गए हैं,लेकिन सरकार मौन बैठी है। जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री से उक्त मुद्दों पर जबाव मांगते तो उनकी लोकसभा सदस्यता निरस्त कर दी जाती है। कहा केंद्र सरकार देश की जनता को गुमराह कर विपक्ष की आवाज दबाने में लगी है। प्रदर्शन करने वालों में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बरफ चंद रमोला, सबल सिंह राणा,नरेंद्र राणा,राजेश रावत, सौरभ रावत,उदय रावत, शूरवीर चौहान,जसवीर रावत,परवीन पंवार,बलविंदर बरवान,राकेश थलवाल,केदार शाह, बिशन बिष्ट,वीरेंद्र भंडारी,प्रदीप रावत,धनपाल,वीर चंद,त्रिलोक सिंह,विजय सिंह,महावीर सुनील,त्रेपन सिंह केशव,शीशपाल आदि मौजूद थे।