कांग्रेस ने उठाई गुलदार के आतंक से निजात की मांग
कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के अधिकारियों को दिया ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: महानगर कांग्रेस और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार नगर निगम के वार्ड नं 18 शिवपुर में गुलदार दिखाई देने पर चिंता व्यक्त करते हुए वन विभाग के अधिकारियों से प्रभावित क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है। इस संबध में कार्यकर्ताओं ने लैंसडौन वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि अंधेरा होते ही शिवपुर में गुलदार को घूमते देखा जा रहा है। गुलदार के इस तरह घूमने के कारण आम जन को जान का खतरा बना हुआ है। वह कभी भी किसी पर भी हमला कर सकता है। गुलदार के इस तरह दिखाई देने के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। ज्ञापन में वन क्षेत्राधिकारी से उक्त क्षेत्र में पिंजरा लगाने या अन्य कार्रवाई करने की मांग की गई है ताकि किसी भी प्रकार की जन हानि से बचा जा सके। ज्ञापन सौंपने वालों में महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, यूथ कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष विजय रावत, कार्यकारी अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह बिष्ट, पूनम नेगी, रेखा देवी और मनीष चौहान आदि थे।