सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
जनता के साथ मिलकर आंदोलन चलाने की दी चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जन समस्याओं से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया। कार्यकर्ताओं ने जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को कांग्रेस ने मालवीय उद्यान में हनुमान चालीसा का पाठ किया। कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता बृजभूषण सिंह द्वारा कथित रूप से महिला पहलवानों का उत्पीड़न करने, भाजपा सरकार द्वारा उसे संरक्षण प्रदान करने, अंकिता हत्याकांड के दोषी के पिता विनोद आर्य के दवाब में बीजेपी सरकार द्वारा हत्याकांड की सीबीआई जांच न कराने, भर्ती घोटालों में भाजपा नेताओं के संलिप्त होने और भाजपा के ही मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा निर्दोष व्यक्ति के साथ मारपीट करने से आक्रोशित कांग्रेस ने भाजपा नेताओं की बुद्धि-शुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा नेता सत्ता के मद में चूर होते जा रहे हैं। उन्हें दोषी और निर्दोष में फर्क भी नजर नहीं आ रहा है। यही कारण है कि वे आए दिन नया हंगामा खड़ा कर रहे हैं। मौके पर कार्यकर्ताओ ने बजरंगबली से भाजपा नेताओं को सदबुद्धि देने की कामना के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं यमकेश्वर में ब्लाक अध्यक्ष क्रांति कपरवाण व जिलाध्यक्ष विनोद डबराल व रिखणीखाल में ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान पूर्व सचिव प्रवेश रावत, गुड्डू चौहान, अमितराज सिंह, पार्षद नईम अहमद, पार्षद विपिन डोबरियाल, नीरज बहुगुणा, विनोद नेगी, अनिल चौधरी, मुदित कुकरेती और संजीव गौड़ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।