कोटद्वार-पौड़ी

कांग्रेस सत्ता में आने पर करेगी प्राधिकरण व टैक्स समाप्त

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि। 
कोटद्वार। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में टैक्स के विरोध में आपत्ति दर्ज करने की अपील की है। पूर्व मंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि यदि प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार विकास प्राधिकरण सहित लोगों पर लगाये जाने वाले टैक्सों को समाप्त नहीं करती तो 2022 में कांग्रेस के सत्ता में आते ही जिला विकास प्राधिकरण सहित लोगों पर लगने वाले समस्त प्रकार के टैक्सों को समाप्त कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसी भी हालत में लोगों पर किसी भी प्रकार के टैक्स लगाने के पक्ष में नहीं है।
किशनपुरी में व्यापारी सोहन लाल धूलिया की अध्यक्षता में आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोटद्वार भाबर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों सहित भूखंडों पर टैक्स लगाये जाने को लेकर विज्ञप्ति जारी कर दी है। उक्त आदेश को निरस्त करवाने के लिए लोगों को व्यक्तिगत रूप से नगर निगम कार्यालय में 23 नवम्बर 2020 तक लिखित आपत्ति दर्ज करवाया जाना अनिवार्य है। यदि निर्धारित समय में आपित्तियां दर्ज नहीं करवायी जायेगी तो प्रदेश सरकार के द्वारा लोगों पर अनावश्यक व्यावसायिक टैक्स थोप दिया जायेगा। व्यापारी सोहन लाल धूलिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नगर निगम में सम्मिलित ग्राम सभाओं से अगले दस सालों तक टैक्स न लिये जाने की घोषणा की थी, लेकिन मुख्यमंत्री के द्वारा अपनी ही घोषणा को वापस लिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मौके पर सोहन लाल धूलिया, राकेश मोहन धूलिया, विनोद पाल, डा़ॅ प्यारेलाल कंडवाल, राजमोहन शुक्ला, विनोद कुमार, धीरेन्द्र गुंसाई, अंशु पांडे, विनोद रावत, सच्चिदानंद डबराल, बुद्घिबल्लभ, सुबोध केष्टवाल, आशाराम धूलिया, देशबंधु कुकरेती, विमल सिंह, कमल बलूनी, योगेश कुमार, अंजना सती आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष महावीर सिंह रावत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!