कांग्रेस सेवा दल कार्यकर्ताओं ने की चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्य संगठक मोनिक धवन के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय मे सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान को ज्ञापन देकर महानगर शहर में बढ़ती वाहन चोरी, चौन और मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की। इस दौरान मोनिक धवन ने कहा कि शहर में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि रोजाना वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वाहन चोरी के साथ चेन और मोबाईल फोन स्नेचिंग की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। जिससे लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सभी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएं और सभी कबाड़ियों का सत्यापन किया जाए। मंजू रानी ने कहा कि पुलिस की तत्परता से लोगों को राहत मिलेगी। ज्ञापन देने वालों में मंजू रानी, लक्ष्मी मिश्रा, जगदीश खत्री, मनोज महंत, एडवोकेट राव फरमान, सत्यनारायण शर्मा आदि शामिल रहे।