टीएचआर का मोबाइल ऐप से वितरण पर कांग्रेस करेगी विरोध

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में टीएचआर वितरण को मोबाइल ऐप से संचालित करने पर महिला कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। महिला कांग्रेस की जिलायध्यक्ष ने मोबाइल ऐप के जरिए आंगनबाड़ी केंद्रों को टीएचआर वितरण पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष नीलम रावत ने पौड़ी बस अड्डे के समीप पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि इससे स्वयं सहायता समूहों को मिलने वाले रोजगार पर इसका सीधा असर पड़ने वाला है। कहा कि पहले आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्वयं सहायता समूहों के जरिए टीएचआर उपलब्ध करवाया जाता था लेकिन अब प्रदेश सरकार एनसीसी मोबाइल ऐप के जरिए टीएचआर वितरण का काम करवाने जा रही है। जिससे महिला स्वयं सहायता समूहों की आजीविका पर इसका सीधा असर पड़ेगा। बताया कि पहले भी एनसीसी मोबाइल ऐप का विरोध हो चुका है। इस मौके पर चांदनी रस्तोगी, अंजू, शारदा, मोहनी बहुगुणा, कविता सजवाण आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *