रामलीला मंचन कल से, तैयारियां पूरी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : श्री रामलीला मंचन एवं सांस्कृतिक समिति पौड़ी की ओर से गुरुवार से होने वाली रामलीला की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी संचालन समितियां अपना कार्य बखूबी से निभा रही हैं। समिति के अध्यक्ष ने सभी से भगवान राम के कथाओं के इस चरित्र चित्रण को देखने के लिए शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है।
समिति के अध्यक्ष उमाचरण बड़थ्वाल ने बताया कि गुरुवार से होने वाली रामलीला से पूर्व सियाराम मंदिर में हरियाली घट स्थापना की जाएगी नवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रथम नवरात्रि से विधि विधान पूर्वक देवी मां की पूजा-अर्चना और देवी पाठ का कार्यक्रम रखा गया है। नवमी को कन्या पूजन के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा। कहा कि इस वर्ष रामलीला का और अधिक आकर्षण रखते हुए कलाकारों की तालीम में अभिनय, गायन और संगीत संयोजन पर विशेष ध्यान दिया गया है। बताया कि रामलीला के आयोजन में जनता के द्वारा दिया गया आर्थिक सहयोग ही रामलीला के इस आयोजन को पूर्ण करता है।