नारायणबगड़ में लोस चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने किया मंथन
चमोली। नारायणबगड़ कांग्रेस कार्यालय में रविवार को पार्टी की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर गहन चर्चा की गई एवं दिवंगत कांग्रेसी नेता आलम सिंह नेगी एवं सोनिया देवी को श्रद्घांजलि दी गई। नारायणबगड़ कांग्रेस पार्टी की रविवार को एक आवश्यक बैठक का आयोजन कार्यकारी ब्लक अध्यक्ष नरेंद्र रावत की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सर्वप्रथम कार्यकारी ब्लक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत का कांग्रेस पार्टी की सदस्यों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। साथ ही विगत दिनों कांग्रेस नेता आलम सिंह नेगी एवं सोनिया देवी के निधन पर उन्हें श्रद्घांजलि दी गई। वहीं इस अवसर कांग्रेस पार्टी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि वर्तमान कांग्रेस पार्टी की ब्लक अध्यक्ष अपने निजी कार्यों की व्यस्तता के चलते पार्टी को समय नहीं दे पा रहे हैं । नरेंद्र सिंह रावत को पूर्णरूप से अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पार्टी ने हाई कमान को भेजा गया। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गहन मंत्रणा की गई। बैठक में विजेंद्र सिंह रावत, अवतार फरस्वान, संदीप कुमार पटवाल, कुंदन सुकड़ियाल, पृथ्वी सिंह बिष्ट, गिरीश कंडवाल, महावीर नेगी, प्रेम सती, सुदर्शन रावत, मनोज सती, प्रवेंद्र, भगत सिंह सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।