कांग्रेसियों ने फूंका पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने वाले बयान पर कांग्रेसियों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए विरोध दर्ज किया। कांग्रेसियों ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान की निंदा करते हुए उनका पुतला दहन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
शनिवार को पुराने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बलिया में प्रदेश के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया। कहा की भाजपा के वरिष्ठ नेता ने सीधे-सीधे महात्मा गांधी की शहादत का अपमान किया है। भाजपा को इस प्रकार की बयानबाजी करने वाले नेताओं पर लगाम लगानी चाहिए। उन्होंने इस प्रकार की बयानबाजी करने वाले नेताओं को इतिहास पढ़ने की नसीहत दी। कहा कि यदि इस प्रकार की बयानबाजी भाजपा नेताओं द्वारा की जाती है तो कांग्रेस विरोध दर्ज करते हुए आंदोलन करेगी। इस मौके पर नगर अध्यक्ष भरत सिंह रावत, उपेंद्र रावत, संजना गुजराल, अनीता रावत, गोपाल नेगी, युद्धवीर सिंह रावत, राहत हुसैन, मकान सिंह रावत, अमन सिद्धकी, मनमोहन सिंह, आयुष भंडारी, श्रीकांत आदि शामिल रहे।