कर्नाटक जीत पर कांग्रेसियों ने लमगड़ा में मनाया जश्न
अल्मोड़ा। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर कांग्रेसियों में खुशी की लहर है। रविवार को जागेश्वर विस के लमगड़ा बाजार चौराहे में कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में मंहगाई और बेरोजगारी ने जनता की परेशानी बढ़ा दी है। कहा कि अब जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से परेशान हो चुकी है। जिसका नतीजा कर्नाटक चुनावों में देखने को मिला। कहा कि कर्नाटक जीत पार्टी के लिए आने वाले समय में शुभसंकेत है। यहां ब्लक कांग्रेस क्षेत्र अध्यक्ष मनोज रावत, जिला महामंत्री दीवान सतवाल, पूरन पांडे, रमेश बिष्ट, सूरज नगरकोटी, मोहन नगरकोटी, अनिल मेर, दीपक मलाड़, बची बोरा, दीपक फर्त्याल, मुकेश पांडे, महेंद्र रावत, पुष्कर फर्त्याल, बची बिष्ट, प्रेम, दीपक, सचिन बिष्ट, चंदन बिष्ट, प्रमोद बोरा, देवी दत्त पांडे, गोपाल रावत, गोपाल राम आदि मौजूद रहे।