कांग्रेसियों ने विजय जुलूस निकालकर मनाया कर्नाटक में जीत का जश्न

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कर्नाटक में मिली जीत की खुशी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओं ने झंडाचौक पर आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। कहा कि सत्ता के नशे में चूर भारतीय जनता पार्टी को कार्नाटक की जनता ने वोट से जवाब दिया है।
शनिवार को कोटद्वार जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में कार्यकर्ता नजीबाबाद रोड स्थित लीसा भवन में एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं ने यहां से ढोल नगाड़ों के साथ झंडाचौक तक विजय जुलूस निकाला। उन्होंने झंडाचौक पहुंचकर पार्टी के समर्थन में नारे लगाए और जमकर आतिशबाजी की। कहा कि 2024 में कांग्रेस एक बार फिर से जीत दोहराएगी। इस अवसर पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल, प्रवेश रावत, कृष्णा बहुगुणा, प्रीति सिंह, दलीप सिंह रावत, बलवीर सिंह रावत, अमित राज सिंह, बिमल बिष्ट, मनदीप पटवाल, शंकर सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह गुसाईं, विजय नेगी, राजा आर्य, संदीप रावत, धर्मेंद्र सिंह रावत, विनोद नेगी, आशाराम, मो. जावेद, कृपाल सिंह नेगी, कमल किशोर बिष्ट, ओम प्रकाश, नीरज बहुगुणा, पारस ठकुराल, राजीव गौड़, संजीव गौड़, पंकज गौड़, अविरल पंत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *