कांग्रेसियों ने लिया जीत का संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। शहर कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस स्थापना दिवस पर गोष्ठी आयोजित करते हुए आगामी विस चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया। कहा कि कांग्रेस की जब-जब सरकार रही है, देश का उत्थान हुआ है। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के पथ पर चलने का भी संकल्प लिया। इस मौके पर कांग्रेस के श्रीनगर विस चुनाव प्रभारी वीरेन्द्र सिंह नेगी, नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र पुंडीर, जेपी पुरी, वाईएस पंवार, रघुवीर प्रसाद, लाल सिंह नेगी, हर्ष लाल कुंवर, राजेश जुगरान, ऋतु पाल, जोत सिंह बिष्ट, कुसुम रावत, अंजू भट्ट, यशोदा, राकेश चमोली, मुकेश, अंकित रावत, दिनेश मंमगाई, निशांत प्रताप कंडारी, पुष्पेन्द्र पंवार, बसंती जोशी, अंजू भट्ट, रेखा रावत, रेखा अग्रवाल आदि मौजूद थे।