कांग्रेसियों ने पुंछ में शहीद हुए जवानो और आपदा मृतकों को दी श्रद्घांजलि
देहरादून। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुंछ में शहीद जवानों और प्रदेश में आई आपदा में मृत लोगों को श्रद्घाजंलि दी। कार्यकर्ताओं ने र्केडिल मार्च निकालकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और श्रद्घासुमन अर्पित किए। गुरुवार शाम र्केट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी वीरेंद्र पोखरियाल के नेतृत्व में शहीदों की याद में र्केडल मार्च निकाला। पोखरियाल ने कहा कि पिछले दिनों देश की रक्षा करते हुए पुंछ में शहीद हुए जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी। सभी देशवासी शहीदों के इस बलिदान के लिए तज्ञ हैं और उनकी ये कुर्बानी कभी नहीं भुलाई जा सकती। उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले दिनों आई भीषण आपदा में कई लोगों ने अपने प्राण गवा दिए और कई परिवार बेघर हो गए। दिवंगत आत्माओं की आत्मशांति की कामना करते हुए पोखरियाल ने राज्य सरकार से पीड़ितों को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि तय समय पर मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बावजूद भी सरकारी तंत्र पूरी तरह से फेल साबित हुआ और सैकड़ों परिवार बेघर हो गए। केंद्र सरकार को प्रदेश के लिए जल्द से जल्द आर्थिक पैकेज जारी करना चाहिए जिससे कि आपदा पीड़ितों के नुकसान की भरपाई की जा सके। कार्यकर्ताओ ने कौलागढ़ बाजार से एफआरआई गेट तक दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए र्केडल मार्च निकाला। इस मौके पर राज्य अंदिलनकारी पंडित विपुल नौटियाल, पूर्व डिप्टी मेयर अजीत रावत, ब्लक अध्यक्ष कौलागढ़ दीवान सिंह बिष्ट, मुकेश चौहान, मनोज राणा, लेखराज, लक्की राणा, सूरज भान, संजय कुमार, पिया थापा, धीरज थापा, मोहन सिंह, गगन गुप्ता, गोपाल, महिपाल शाह, सजंय थापा आदि मौजूद रहे।