कांग्रेसियों ने उपवास रखकर जताया विरोध
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ 1 घंटे का उपवास रखा। कांग्रेसियों ने कहा कि बीते 10 नवंबर को कांग्रेस ने हल्द्धानी में पूर्व मंत्री यशपाल आर्य व पूर्व विधायक संजीव आर्य का स्वागत कार्यक्रम रखा था लेकिन प्रदेश सरकार ने जानबूझकर यहां सीएम का कार्यक्रम आयोजित करवा दिया। जिससे कांग्रेस को कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने अनुमति नहीं दी।
बुधवार को डीएम कार्यालय के बाहर स्व.हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति स्थल पर उपवास करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि कांग्रेस ने हल्द्धानी में पूर्व मंत्री यशपाल आर्य व पूर्व विधायक संजीव आर्य का स्वागत कार्यक्रम रखा था लेकिन प्रदेश सरकार ने षडयंत्र के तहत हल्द्धानी में सीएम पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम रख दिया। जिससे कांग्रेस को हल्द्धानी में कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। कहा कि प्रदेश सरकार ने षडयंत्र करते हुए कांग्रेस को हल्द्धानी में कार्यक्रम नहीं करने दिया। इसके विरोध को लेकर 1 घंटे का उपवास रखा गया है। उपवास में जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष नीलम रावत, नवल किशोर, तामेश्वर आर्य, गोपाल नेगी, दीपक असवाल, रोहित गुंसाई, शशिकांत चमोली आदि शामिल थे।