न्यायालय के बाहर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अंकिता हत्याकांड के आरोपितों को फांसी देने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर महिला कांग्रेस कमेटी ने सिम्मलचौड़ स्थित न्यायालय परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस की बैरिकेटिंग को लांघ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।
शनिवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को पेश किया गया। आरोपियों को पेश करने की सूचना मिलते ही महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कार्यकर्ता न्यायालय परिसर के समक्ष एकत्रित होने लगे थे। कार्यकर्ता परिसर में प्रवेश न करें इसके लिए सड़क पर बैरिकेटिंग लगाई गई थी। साथ ही न्यायालय के प्रवेश गेट पर भारी पुलिस बल तैनात था। सड़क पर ही धरना देते हुए कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि प्रदेश सरकार आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। कई माह बीत जाने के बाद भी मामले में वीवीआईपी का नाम नहीं खोला गया। इस दौरान दोपहर में जैसे ही आरोपितों को न्यायालय परिसर में लाया गया, प्रदर्शनकारियों ने न्यायालय परिसर में घुसने का प्रयास शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की ओर से लगाई गई बेरिकेडिंग तोड़ दी। जिसके बाद पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं को अपनी हिरासत में ले लिया। प्रदर्शन करने वालों में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष गीता नेगी, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णा बहुगुणा, नगर अध्यक्ष शकुंतला चौहान, युकां विस अध्यक्ष विजय रावत, अमितराज सिंह, सुनील दत्त सेमवाल, रूपेंद्र नेगी, विनीता भारती, राजा आर्य, सूरज प्रसाद कांति, रश्मि पटवाल, बाबी बिष्ट, मनोज बिष्ट, विनोद नेगी सहित कई अन्य मौजूद रहे।