कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को किया याद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला कांग्रेस कमेटी व महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती मनाई गई। इस दौरान सदस्यों ने महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में सदस्यों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि दो अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरवंदर में एक समृद्ध परिवार में गांधी जी का जन्म हुआ था। महात्मा गांधी ने देश के हित में अपना योगदान दिया। आजादी की लड़ाई में दिया गया उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने भी सदैव देश की तरक्की के लिए कार्य किया। इस मौके पर रश्मि पटवाल, सुधा असवाल, रमेश चंद्र खंतवाल, वीरेंद्र सिंह रावत, केशर सिंह चौहान, प्रदीप नेगी, कृपाल सिंह नेगी, गबर सिंह रावत, राजा आर्य, अविरल पंत, अमित राज आदि मौजूद रहे।