बीज का आलू उपलब्ध नहीं होने पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मालिनी किसान पंचायत ने किसानों को बीज का आलू उपलब्ध न करवाए जाने पर आक्रोश जताया। कहा कि उद्यान विभाग से बीस क्विंटल आलू वितरण के लिए आया था। लेकिन, विभाग ने कुछ ही काश्तकारों को आलू बीज वितरण किया।
काश्तकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पंचायत के अध्यक्ष जेपी बहुखंडी के नेतृत्व में कृषि उद्यान अधिकारी सतीश शर्मा से मुलाकात की। कहा कि भाबर क्षेत्र में उद्यान विभाग की तरफ से 20 क्विंटल आलू वितरण के लिए आया था। लेकिन, विभाग ने कुछ ही लोगों को आलू का वितरण कर दिया, जिससे अधिकांश किसान बीज का आलू लेने से वंचित रह गए। कहा कि विभाग के माध्यम से जो भी योजना किसानों के लिए बने, उसका प्रचार-प्रसार किया जाना जरूरी है। कहा कि किसानों को अधिकांश योजनाओं की जानकारी न होने से कुछ ही लोग इसका फायदा उठाते हैं। प्रतिनिधिमंडल में किसान पंचायत के सचिव मधुसूदन सिंह नेगी, पुरूषोतम डबराल, चंद्रपाल कंडारी, भगवती प्रसाद डबराल, राजेंद्र जोशी शामिल रहे।