राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेसी उतरे सड़कों पर
-भाजपा सरकार पर लगाया राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कार्य करने का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की ओर से की जा रही पूछताछ का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। शुक्रवार को कांग्रेसियों ने विरोध स्वरूप कोटद्वार बाजार में आक्रोश रैली निकाली और भाजपा सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कार्य करने का आरोप लगाया। साथ ही उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज मामले में हस्तक्षेप की मांग की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. चंद्रमोहन खर्कवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकत्र्ता मालवीय उद्यान में एकत्रित हुए और यहां से जोरदार नारेबाजी के साथ तहसील पहुंचे। तहसील में प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रवेश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पिछले तीन दिनों से लगातार पूछताछ कर रही है, जो लोकतांत्रिक परंपराओं के विपरीत और मौलिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने चेतावनी दी कि पार्टी कार्यकत्र्ता यह सब किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने राष्ट्रपति से स्वतंत्र संस्थाओं के दुरुपयोग पर रोक लगाने की मांग भी की। इस मौके पर अमितराज सिंह, गुड्डू चौहान, बलबीर सिंह रावत, विनोद नेगी, नीलम रावत, वीडी नवानी, राकेश आर्य, अनिल रावत, सूरजकांती, कविता भारती, राकेश आर्य आदि मौजूद रहे।