स्पर्श गंगा दिवस : पानी की स्वच्छता को प्रत्येक व्यक्ति का जागरूक होना जरूरी
-राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी के एनएसएस स्वयंसेवियों ने निकाली रैली
-आमजन को पानी स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, आसपास की सफाई का भी बताया महत्व
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी के एनएसएस स्वयंसेवियों ने स्पर्श गंगा दिवस पर रैली निकाल आमजन को पानी की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान भी चलाया।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य पुष्पा धस्माना ने कहा कि स्पर्श गंगा दिवस मनाना तभी सार्थक होगा जब प्रत्येक स्वयंसेवी अपने-अपने गांव में पानी को साफ रखने व बचाने के लिए सबको जागरूक करे और स्वयं भी पानी की सफाई व अपने आसपास सफाई पर ध्यान दे। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजु कपरवाण ने कहा कि स्पर्श गंगा दिवस का उद्देश्य गंगा में मिलने वाली सभी नदियों, नहरों, पानी के स्रोतों को साफ करना है, तभी गंगा भी साफ रह सकती है। उन्होंने कहा कि आज के समय जब पानी का संकट बढ़ता जा रहा है और बूंद-बूंद सहेजनों को कई अभियान चलाए जा रहे हैं। ऐेसे में स्पर्श गंगा अभियान का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। इस अवसर पर स्वयंसेवी हर्षिता नेगी, मुस्कान, श्रेया, दिशा, प्रियंका आदि ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाओं में हिमानी बहुगुणा, उषा रावत, किरण जागरवाल, शिवेत्री सिंह, ऋतु थपलियाल, वीना शर्मा, सुमन लता, विनीता जोशी, पीतांबरी रावत, सावित्री रावत, भावना पांडे, अर्चना कंडवाल, हेमलता बडोला, सुचिता बिष्ट आदि मौजूद रहे।