जनसमस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक ने किया स्यालीधार एवं खड़कूना का भ्रमण

Spread the love

अल्मोड़ा। विधानसभा जनसम्पर्क के क्रम में पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने शनिवार को स्यालीधार से नीचे के ग्रामों में जनसम्पर्क किया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें पेयजल की समस्या से अवगत कराया जिस सम्बन्ध में श्री कर्नाटक के द्वारा मौके से ही सम्बन्धित से दूरभाष पर वार्ता की गयी। इसके साथ ही ग्रामीणों ने कोसी चौंसली मार्ग के अविलंब निर्माण की भी मांग की। जिस सम्बन्ध में श्री कर्नाटक ने कहा कि इस मामले पर लगातार उनके द्वारा सम्बन्धित से पत्राचार किया जा रहा है। श्री कर्नाटक को अपने बीच में पाकर ग्रामवासी काफी उत्साहित नजर आए। आज पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक खड़कूना गांव पहुंचे तथा स्थानीय जनता से मिलकर उनकी समस्याएं जानी। श्री कर्नाटक को लोगों ने बताया कि गांव की मुख्य समस्या पेयजल की है जिसमें अनेक घरों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। श्री कर्नाटक ने तत्काल सम्बन्धित से बात कर खड़कूना गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी के सही तरीके से वितरण करने की मांग की। ग्रामवासियों की मांग पर श्री कर्नाटक ने पतलना-ढैली-खड़कुना पेयजल योजना को पुनर्जीवित करने के लिए भी सम्बन्धित से तत्काल दूरभाष पर बात की। इसके साथ ही वर्ष 2007-2008 में ज्योली बसर मोटर मार्ग के लिए काटी गई खड़कूना की उपजाऊ जमीन का मुआवजा भी अभी तक ग्रामवासियों को ना मिलने पर गहरा रोष व्यक्त किया। श्री कर्नाटक ने सम्बन्धित से बात कर कहा कि अभी तक बार बार कागजी कार्यवाही के पश्चात भी इसका मुआवजा ग्रामवासियों को नहीं मिल पाया जो तत्काल दिया जाए। विदित हो कि श्री कर्नाटक बहुत लम्बे समय से लगातार अल्मोड़ा विधानसभा में जनसम्पर्क कर लोगों की समस्याएं जानने और उनके त्वरित समाधान के लिए प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *