घरोें में गंदे पानी की आपूर्ति से भड़के उपभोक्ता
श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कीर्तिनगर के अंतर्गत ग्राम रानीहाट-नैथाणा में गंदे पानी की आपूर्ति होने से ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीण ट्यूबवेल और हैंडपंप का पानी पीने को मजूबर हैं।
पूर्व ग्राम प्रधान नैथाणा मेघा रावत, ग्राम प्रधान रानीहाट-नैथाणा मनोज जोशी, शीला देवी, मंजू देवी, संजय मेवाड़ कल्पेश्वरी देवी ने कहा कि विगत एक हफ्ते से नलों में मटमैले पानी की आपूर्ति हो रही है, जो पीने के योग्य नहीं है। कहा कि विभाग द्वारा बिना फिल्टर के पानी की आपूर्ति की जा रही है, जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। साथ ही पेयजल आपूर्ति नियमित न होने से ग्रामीणों को हैडपंप और ट्यूबवेल का सहारा लेना पड़ता है। कहा कि इस संदर्भ में पूर्व में भी विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया है, मगर समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि रानीहाट को जाने वाली मुख्य पाइप लाइन से अवैध रूप से ग्राम सभा देवली को भी पेयजल कनेक्शन दिये गये हैं। कहा कि फीटर होने के बावजूद भी पानी वितरण का कार्य महिलाएं कर रही हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जल्द पेयजल समस्या हल करने की मांग की है। उधर, जल संस्थान कीर्तिनगर के अपर सहायक अभियंता राहुल कोटियाल ने बताया कि गंदे पानी की समस्या का निस्तारण करा दिया जाएगा। देवली गांव के पेयजल कनेक्शनों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है, जो एक दो दिनों के भीतर हटवा दिए जाएंगे। (एजेंसी)