महामंत्री पद के दावेदार शिव सिंह नेगी ने मांगा समर्थन
रुद्रप्रयाग। राजकीय शिक्षक संघ का 6 व 7 जुलाई को जीआईसी अल्मोड़ा में होने वाले प्रान्तीय अधिवेशन में महामंत्री पद के दावेदार शिव सिंह नेगी ने विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों से सम्पर्क कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा है। इस दौरान शिक्षकों ने महामंत्री पद के दावेदार शिव सिंह नेगी का जोरदार स्वागत एवं सम्मान कर उनके सम्मुख विभिन्न समस्याएं रखी। पूर्व मण्डलीय मंत्री गढ़वाल व वर्तमान में प्रान्तीय महामंत्री पद पर दावेदारी कर रहे शिव सिंह नेगी ने पौड़ी, सतपुली, कोटद्वार, देहरादून व जनपद टिहरी के विभिन्न विद्यालयों में दौरा कर शिक्षकों से सीधा संवाद स्थापित कर अपने 25 वर्षों के सांगठनिक कार्यों के आधार पर अपने पक्ष में समर्थन मांगा हैं। इस दौरान शिव सिंह नेगी ने कहा है कि वे वर्ष 1997 से राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े हैं और शिक्षकों की हर छोटी-बड़ी समस्याओं को विभागीय,शासन व सरकार तक समस्याओं को रखते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब वह जनपद व मण्डल स्तर पर संगठन में रहे,तो इस दौरान शिक्षकों की काफी समस्याओं का समाधान भी निकला है और उन्होंने शिक्षकों से कहा है कि जिन समस्याओं का समाधान अभी नहीं हुआ है उनके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ चुनाव में परिणाम चाहे कुछ भी निकले वह शिक्षक हितों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव लड़ते रहेंगे। नेगी ने कहा है कि वे अधिवेशन में महामंत्री पद हेतु शिक्षकों से स्वयं संपर्क कर समर्थन जुटाने के लिए जमीन से लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क अभियान चला रहे हैं। सम्पर्क अभियान में उनके साथ जगपाल सिंह गुसाईं,देहरादून अध्यक्ष कुलदीप कण्डारी,चन्द्र मोहन सिंह रावत,जयदीप रावत,मनमोहन चौहान, शार्दुल मेहर आदि मौजूद थे।