उत्तराखंड

थौलधार ब्लक में गुलदार की दहशत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। टिहरी जनपद के थौलधार ब्लाक के गांवों में गुलदार की दहशत बनी हुई है। जिसके चलते लोग पिंजरा लगाने की मांग गुलदार पकड़ने को कर रहे हैं। जिस बाबत जन प्रतनिधियों ने डीएम को पत्र लिखकर वन विभाग से कार्यवाही करवाने की मांग की है। जिला पंचायत की बैठक में भी थौलधार के जनप्रतिनिधियों ने यह मामला जोर-शोर से उठाया है। बंस्यूल क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य जयवीर रावत ने डीएम डा़ सौरभ गहरवार को पत्र प्रेषित कर जनपद के ब्लाक थौलधार के गांवों में गुलदार को पकड़ने के लिए डीएफओ से पिंजरे लगवाने की मांग की है। बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार की आवाजाही से ग्रामीण आतंकित हैं। रावत ने डीएम को लिखे पत्र में बताया है कि जनपद टिहरी के थौलधार ब्लाक का अधिकांश हिस्सा उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ से लगा हुआ है। गत समय में गुलदार चिन्यालीसौड़ में महिलाओं का अपना निवाला बना चुका है। चिन्यालीसौड़ से लगे थौलधार ब्लाक के क्यारी-चापड़ा, कौडूं-कटखेत, सरोट-खांड, विडकोट, लवाणी-कस्तल, बंस्यूल-क्यार्दा, गोचमेर-बगालचक, घियाकोटी-घोन, कंडीसौड़, स्यांसू, उप्पु सिंराई, भल्डियाना आदि में गुलदार बकरियों व पालतु जानवरों को अपना निवाला बना चुका है। कई लोग गुलदार को क्षेत्र में घूमते हुए देख चुके हैं। जिसके चलते ब्लाक थौलधार के दर्जनों गांवों में गुलदार के हमले का खतरा बना हुआ है। जिसे देखते हुए इन गांवों में आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की। दूसरी ओर ग्राम पंचायत तल्ला उप्पु की प्रधान सुशीला चौहान ने भी डीएम का पत्र लिखकर मांग की है कि तल्ला उप्पु, मल्ला उप्पु व औलणी उप्पु में लगातार बाघ की आवाजाही से आतंक बना हुआ है। इसलिए यहां पर बाघ को पकड़ने के लिए तत्काल पिंजरा लगाया जाय। मौके पर महावीर चौहान, भरत सिंह नेगी, धर्मानंद नौटियाल, खुशाल सिंह चौहान आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!