लगातार चरमरा रही पेयजल व्यवस्था
बागेश्वर। तपती धूप में मंडलसेरा के लोग जलस्त्रोतों से पानी भरने के लिए लाइन लगा रहे हैं। पेयजल व्यवस्था लगातार चरमरा रही है। सरयू नदी में निर्माणाधीन पंपिग योजना के बनने के बाद ही वार्ड में पेयजल सुचारू होने की उम्मीद है। उधर, गरुड़ के मन्यूड़ा गांव में पानी के लिए लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने जलसंस्थान से टैंकरों के जरिये आर्पूित कराने की मांग की है। गर्मी बढ़ने के कारण शहर से लेकर गांव तक पेयजल संकट गहराने लगा है। नगर पालिका का सबसे बड़ा वार्ड मंडलसेरा इस बीच पेयजल के लिए तरस रहा है। नलों में पानी आ रहा है, लेकिन वह कुछ घरों तक ही पहुंच पा रहा है। इससे लोगों को प्राकृतिक स्त्रोतों का रुख करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि मंडलसेरा की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरयू नदी में पंपिग योजना का निर्माण किया जा रहा है। उसके बाद ही पेयजल की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। उधर, मन्यूड़ा गांव में पेयजल संकट बरकरार है। लोगों को जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन मिल गए हैं, लेकिन गांव के लिए स्वजल योजना से बनी 90 लाख रुपये की योजना शोपीस बन गई है। योजना से आधे गांव को ही पेयजल मिल पा रहा है। सड़क किनारे रहने वाले लोग परेशान हैं।
मंडलसेरा में पेयजल की व्यवस्था सुचारू करने के लिए सरयू नदी में पंपिग योजना निर्माणाधीन है। इसके अलावा जहां पानी की किल्लत है, वहां टैंकर से आर्पूित की जा रही है। -इं.सीएस देवड़ी, प्रभारी अधिशासी अभियंता, जलसंस्थान।