कम दरों का हवाला देकर ठेकेदारों ने किया टेंडर प्रक्रिया का बहिष्कार
हल्द्वानी। लोनिवि हल्द्वानी डिविजन में सड़कों के काम को लेकर बुधवार को टेंडर खोले जाने थे। कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने कम दरों का हवाला देते हुए टेंडर प्रक्रिया का बहिष्कार किया। इस वजह से कालाढूंगी और लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की 60 किलोमीटर सड़कों के करीब 11 करोड़ रुपये से होने वाले कामों के टेंडर नहीं हो पाए। संगठन के अध्यक्ष योगेश पाठक ने कहा कि विभाग द्वारा जो टेंडर निकाले गए हैं, उसमें दाम काफी कम हैं। ऊपर से विभाग क्वालिटी मेंटेन करने का दबाव बनाता है। कम दामों में क्या सड़कों पर लगाएं और क्या बचत करें। उन्होंने पुराने भुगतान न होने की बात भी कही। कहा कि जब तक रेट नहीं बढ़ाए जाते हैं, ठेकेदार किसी भी निविदा प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे। लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने कम रेट में निविदा निकालने के ठेकेदारों के आरोप को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि 2021 की नई रेट लिस्ट के अनुसार ही निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।