पांच गुना अधिक रयल्टी वसूलने पर ठेकेदार भडके
पिथौरागढ़। जनपद के ठेकेदारों ने बैठक कर शासन की ओर से पहले से पांच गुना अधिक रयल्टी वसूलने के शासनादेश के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि अगर सरकार ने शासनादेश वापस नहीं लिया तो वह आंदोलन का रास्ता चुनेंगे। बुधवार को ठेकेदारों ने रायल्टी काटने के विरोध में डीएम ड़आशीष कुमार चौहान को ज्ञापन दिया। कहा कि कंपनी से पांच प्रतिशत रायल्टी काटने का शासनादेश जारी किया है यह सीमांत में अव्यवहारिक है। पहाडों की भौगोलिक स्थिति के आधार पर सभी जगहों पर खनन का कार्य किया जाना संभव नहीं है। शासनादेश के चलते ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने भौगोलिक व आर्थिक स्थिति को देखते हुए ही पूर्व की भांति रयल्टी काटने की मांग की। इस दौरान ललित जोशी,प्रदीप थापा,विपिन चंद्र कापडी,मनोज चुफाल,पुष्कर सिंह,दिनेश बिष्ट,पीसी पाटनी,अरविंद,दीपक सिंह ठकुराठी,पुष्कर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।