ठेकेदारों ने लेबर रेट पर निविदा जारी करने की मांग उठाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के विद्युत वितरण खंड कोटद्वार के ठेकेदारों ने विभागीय अधिकारियों से लेबर रेट पर निविदा जारी करने की मांग की है। ठेकेदारों ने उक्त मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण एवं पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन प्रेषित किया है। ठेकेदारों का कहना है कि डिपोजिट वर्क में बड़ी-बड़ी निविदाएं बनाए जाने से स्थानीय ठेकेदारों बेरोजगार जाएगें।
इस संबध में पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक और प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को प्रेषित ज्ञापन में ठेकेदारों ने कहा है कि वे पिछले दो दशकों से कोटद्वार विद्युत वितरण खंड का कार्य करते आए हैं, लेकिन वर्तमान में विभागीय अधिकारियों द्वारा डिपोजिट वर्क के लिए मैटीरियल सहित निविदाएं बनाई जा रही हैं। इस पर कम टर्नओवर के चलते कई ठेकेदार प्रतिभाग नहीं कर पायेंगे। ऐसी स्थिति में ठेकेदारों के समक्ष परेशानियां खड़ी हो जायेंगी। ज्ञापन में प्रबंध निदेशक और प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष से ठेकेदारों के हित में विभागीय अधिकारियों को डिपोजिट वर्क में भी विभागीय कार्यों की भांति लेबर रेट पर निविदाएं जारी करने के लिए निर्देशित करने की मांग की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में नीरज नैथानी, भारत सिंह रावत, राजकुमार रावत, नरेन्द्र भंडारी, सरवेंद्र सिंह, विमल सिंह आदि ठेकेदार शामिल थे।