भुगतान नहीं होने पर आंदोलन करेगें ठेकेदार

Spread the love

नई टिहरी : नगर पालिका टिहरी के पंजीकृत ठेकेदारों ने लंबे समय बाद भी विभागीय कार्यों का भुगतान न किए जाने पर रोष जताया है। कहा कि उनके लाइसेंस का नवीनीकरण और पूर्व में तात्कालिक आधार पर किए गए कार्यों का भुगतान भी पालिका प्रशासन नहीं कर रहा है। जिस कारण उनकी आजीविका पर संकट आ गया है। सोमवार को ठेकेदारों ने इन सभी मामलों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है। कहा कि दो साल बीतने पर भी निर्माण कार्यों का भुगतान नहीं हो पाया है। बीते मार्च माह में उनके लाइसेंसों के पंजीकरण की वैधता समाप्त होने के बावजूद एक जुलाई तक नवीनीकरण नहीं किया गया है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के एक दिन पूर्व निविदाएं खोली गई, लेकिन आचार संहिता खत्म होने पर भी निर्माण कार्यों के कार्यादेश जारी नहीं किए हैं। वीआईपी कार्यक्रम और अति आवश्यक सेवा के लिए मौखिक आधार पर ठेकेदारों ने कई निर्माण कार्य कर दिए हैं, लेकिन अब भुगतान के लिए उन्हें लटकाया जा रहा है। पालिका प्रशासन बिना दस्तावेज के भुगतान करने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने समस्याएं हल न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर शेषराव ठाकरे, धनवीर कलूड़ा, रघुवीर थलवाल, सतवेंद्र नेगी, बलवीर कोहली, रमेश सजवाण, धीरेंद्र नेगी, जयपाल चौहान, दिनेश पंवार, रोशन चौहान, जयेंद्र रावत, मनजीत राणा, वीरेंद्र नेगी, मनजीत सिंह, विनोद ममगाईं, देवेंद्र चौहान शामिल रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *