जल समाधि लेने की दी चेतावनी
नई टिहरी : टिहरी बांध प्रभावित उत्तरकाशी जिले के आंशिक डूब क्षेत्र में शामिल भल्ड गांव के ग्रामीणों ने पूर्ण विस्थापन करने की मांग को लेकर सोमवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। कहा कि लंबे समय बाद भी उनके विस्थापन को लेकर शासन-प्रशासन और टीएचडीसी ने कोई निर्णय नहीं लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि टिहरी झील के जल स्तर के कारण उनके मकानों और खेतों में लगातार दरारें पड़ रही हैं। समस्या हल नहीं होने पर उन्होंने आगामी 15 जुलाई से बेमियादी धरना और झील में ही जल समाधि लेने का ऐलान किया है। उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक का भल्ड गांव टिहरी झील के जलस्तर आरएल 835 पर स्थित है। गांव में 75 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जाति के लोगों की है। पूर्व में पुनर्वास विभाग ने गांव के 15 परिवारों का विस्थापन कर दिया था, लेकिन 35 परिवारों को इससे वंचित रखा गया है। पूर्व बीडीसी सदस्य कमलू लाल की अगुवाई में गांव के लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या बताई। कहा कि उनके गांव का एक्सपर्ट कमेटी ने सर्वे नहीं किया। जबकि गांव में झील के कारण लगातार भू-धंसाव हो रहा है। बरसात में समस्या और विकराल हो जाती है। शासन-प्रशासन को गांव के विस्थापन की मांग को लेकर लिखित, मौखिक और धरना-प्रदर्शन से अवगत कराने के बावजूद कोई सकारात्मक कार्यवाही न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। चेतावनी दी कि यदि एक पखवाड़े के भीतर समस्या हल न हुई तो वह 15 जुलाई से धरना-प्रदर्शन और झील में ही जल समाधि लेंगे। इस मौके पर जगदीश प्रसाद, कमल लाल, हर्षमणि, पूसू लाल, सुंदर लाल, बसंत लाल, गणेश प्रसाद शामिल रहे। (एजेंसी)