कॉन्वेंट स्कूल ने कम्युनिटी बास्केट में दिया राशन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रदेश में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते गरीब व असहाय लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसे लोगों की मदद के लिए पुलिस ने मिशन हौसला के तहत कम्युनिटी बास्केट अभियान शुरू किया है। समाज सेवी कम्युनिटी बास्केट में दैनिक उपयोग का सामान दे रहे है। पुलिस इस सामान को जरूरत मंद लोगों तक पहुंचा रही है। शुक्रवार को सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल पदमपुर सुखरौ द्वारा कम्युनिटी बास्केट में 50 पैकेट राशन के दिये।
कोटद्वार पुलिस की कम्युनिटी बास्केट सेवा में लोग बढ़कर अपनी भागीदारी निभा रही है। पुलिस मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए हर तरह से मुमकिन कोशिशों में जुटी है। “कम्यूनिटी बास्केट” सेवा का मुख्य उदेश्य इस कोरोना काल में जरूरतमंद व्यक्ति (मजदूर, असहाय, कोरोना पॉजिटिव के तीमरदार) को सहायता पहुंचाना है। जिसमे थाना क्षेत्र के स्थानीय लोग जरूरतमंद के लिये राशन, सब्जी, दवाई व मेडिकल उपकरण दे रहे हैं। जिनको पुलिस अपने थाना क्षेत्र में राशन के पैकेट बनाकर प्रभावितों में बांटने का काम कर रही है। शुक्रवार को सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल पदमपुर सुखरौ की प्रधानाचार्या प्रदीपा ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट को 50 राशन के किट सौंपे। राशन किट में 2 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो दाल, तेल, चीनी, चायपत्ती, नमक, मसाले रखे गये है। कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि यह राशन के बैग गरीब जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जाएंगे।