कानून व्यवस्था सुधारने में सहयोग करें ग्राम प्रहरी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया रिखणीखाल थाने का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने रविवार को थाना रिखणीखाल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही ग्राम प्रहरियों की बैठक भी ली। कहा कि क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्राम प्रहरियों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए ।
बैठक में उन्होंने ग्राम प्रहरियों को उत्तराखण्ड पुलिस एप में महिला सुरक्षा हेतु उपलब्ध गौरा शक्ति मॉड्यूल व एसओएस बटन की सुविधा के बारे में जानकारी प्रदान करते हुये अपने-अपने गांवो में महिलाओं एवं युवतियों का गौरा शक्ति मॉड्यूल में पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित किया। साथ ही गांव वालों को साइबर अपराधों पर जागरूक करने, गांव में आने वाले बाहरी व्यक्तियों यथा श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों व संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों की अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखते हुए उनकी सूचना थाना प्रभारी को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। तत्पश्चात उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई का जायजा लेकर थाना परिसर में खड़े माल मुकदमाती वाहनों का नियमानुसार निस्तारण करने, महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला कर्मी को सभी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनकर निस्तारण करने, अभिलेखों का सही ढ़ग से रख रखाव एवं लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने व सत्यापन की कार्यवाही में तेजी लाने सहित अधीनस्थों को अन्य आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष रिखणीखाल अरविन्द कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।