वर्ष 2024 के लिए अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक ने रखा कार्य व्यवसाय 6 हजार करोड़ पहुँचाने का लक्ष्य

Spread the love

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड की 32वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक रविवार, 17 सितम्बर को नगर के एक होटल में सम्पन्न हुई। बैंक अध्यक्ष सी़ए़ महेश चन्द्र जोशी ने आगन्तुक सभी सामान्य निकाय प्रतिनिधियों का स्वागत किया। बैंक प्रबन्ध निदेशक व सीईओ पी़सी तिवारी ने बैंक की उत्तरोत्तर प्रगति सम्बन्धित उपलब्धियों से अवगत कराया। पी़सी तिवारी द्वारा निदेशक मण्डल की रिपोर्ट पढ़ते हुए अवगत कराया कि वर्ष 2022-23 में बैंक की कार्यशील पूँजी में पिछले वर्ष की तुलना में 248़30 करोड़ की वृद्घि होकर 3904़14 करोड़ हो गई है। निक्षेपों में पिछले वर्ष की तुलना में 175़44 करोड़ की वृद्घि होकर घ् 3208़32 करोड़ तथााण व अग्रिमों में गत वर्ष की तुलना में 233़31 करोड़ की वृद्घि होकर 1532़51 करोड़ कााण लगा रहा। बैंक की निजी पूँजी र 590़10 करोड़ हो गई है। बैंक का नेट एनपीए शून्य है। बैंक द्वारा अपने कुलाण का लगभग 68़74 प्रतिशत प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को वितरित किया है। बैंक प्रबन्धक निदेशकध्सीईओ द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में बैंक का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण उत्तराखण्ड है तथा सम्पूर्ण उत्तराखंड में बैंक की 31 मार्च 2023 को कुल 50 शाखाएं कार्यरत हैं एवं शीघ्र ही 5 नई शाखाएं क्रमशरू डीडीहाट, दन्या, सोमेश्वर, चौखुटिया एवं रूद्रपुर में खुलने जा रही हैं। बैंक द्वारा वर्ष 2024 तक अपना कार्य व्यवसाय घ्6000़00 करोड़ तक पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में बैंक का शुद्घ लाभ घ् 3017़96 लाख रहा, जो विगत वित्तीय वर्ष 2021-22 में अर्जित शुद्घ लाभ 1664़64 लाख के सापेक्ष 82: अधिक है। बैंक प्रबन्धन द्वारा वर्तमान वर्ष में अपने अंशधारकों को 10: की दर से लाभांश देने का निर्णय लिया है। बैंक द्वारा 31 मार्च 2023 तक घ् 165432 करोड़ की धनराशि सरकारी प्रतिभूतियों में भारतीय रिजर्व बैंक के पास विनियोजित की गई है। प्रबंध निदेशक ने बैंक द्वारा ग्राहकों को दी जा रही सुविधाओं, बैंक की उपलब्धियां भी बताई व किए जा जा रहे समाजसेवा के कार्यों के बारे में बैठक में बताया। बैंक की वार्षिक निकाय की बैठक में बैंक उपाध्यक्ष ड़ वसुधा पन्त, बैंक संचालक सुरेन्द्र प्रसाद, सुजाता गुलाटी, विनय कुमार टण्डन, सी़ए़ दिनेश चन्द्र, सी़ए. गगनदीप सिंह सहदेव, प्रकाश पेटशाली, हरीश चन्द्र पाठक, चन्द्रशेखर काण्डपाल, दीपक गौड़, जीतेन्द्र सिंह, आनन्द सिंह बगड़वाल, किशन चन्द्र गुरुरानी, सुनील अग्रवाल आदि एवं विशेष आमंत्रित सदस्य लक्ष्मण सिंह ऐठानी, विनीत दुर्गापाल, मुमताज हुसैन शाह, दीवान सिंह बिष्ट एवं सामान्य निकाय को प्रतिनिधिगण तथा बैंक के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *