एसएसपी ने ली जिला पुलिस की मैराथन मीटिंग, गिनाई प्राथमिकताएं
देहरादून। जिले के नव नियुक्त एसएसपी अजय सिंह ने शनिवार रात जिला पुलिस की मैराथन मीटिंग ली। रात साढ़े दस बजे ढाई बजे तक चली मीटिंग में उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था पर चर्चा करने के साथ ही अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। बैठक में जिला पुलिस के अधिकारी और थानों के इंचार्ज शामिल रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि थाना प्रभारी पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग पर फोकस करें और मानवीय दृष्टिकोण को सर्वोपरि रखें। थाने-चौकी पर नियुक्त प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी पीड़ित की बातों-समस्याओं को संयमित होकर ठीक ढंग से सुने। पीड़ित को इसका अहसान होना चाहिए। नशा तस्करी रोकने पर भी फोकस किया। कहा कि शिक्षा का केंद्र होने के कारण बाहरी राज्यों और जिलों से के युवाओं की संख्या काफी है। इसलिए दून नशा तस्करों के लिए एक टारगेट रहा है। नशा तस्करों के प्रति सख्त कार्रवाई करने जन सहभागिता से अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने थानावार नशा तस्करों का रजिस्टर तैयार करने का निर्देश दिया। स्ट्रीट क्राइम पर फोकस करते हुए चेन, पर्स, मोबाइल छीनने जैसी घटनाएं रोकने ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई का निर्देश दिया। गैंग बनाकर जमीन धोखाधड़ी करने वालों पर गैंगस्टर लगाने को कहा। ट्रैफिक में जमा पर नियंत्रण के सतर्कता बढ़ाने को कहा। गंभीर अपराधों का तेजी से निस्तारण और जांच कर चार्जशीट फाइल करने का निर्देश दिया।