सहकारी बैंक सभी सदस्यों को मुहैया करायेगा केसीसी काड रावत
उत्तरकाशी। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड उत्तरकाशी की 54वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक सोमवार को विधिवत रूप से संपंन हुई। इस दौरान बैंक के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने बैंक की आर्थिक स्थिति व क्रियाकलापों की जानकारी दी। कहा कि बैक की ओर से वर्ष 2023-24 के लिए शत-प्रतिशत सदस्यों को केसीसी कार्ड उपलब्घ कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिला सहकारी बैंक लि़ उत्तरकाशी की 54वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक जोशियाड़ा स्थित बैंक्विट हल में संपंन हुई। जिसका शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और पुरोला दुर्गेश्वर लाल ने किया। इस मौके पर दोनों विधायकों ने बैंक को अग्रसर करने में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैंक के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने बैंक की आर्थिक स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि गत वर्ष की तुलना में बैंक की निजी पूंजी 8909़05 लाख से बढ़कर 9910़20 लाख हुई हैं। जबकि कुल जमा राशियां 56567़45 लाख से बढ़कर 61923़23 हो गई है। इसी भांति बैंक की कार्यशील पूंजी 77712़79 लाख हो चुकी हैं। इस मौके पर को अपरेटिव एप्पल फेडरेशन के अध्यक्ष जगत सिंह चौहान, प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली, महाप्रबन्धक राहुल गैरोला, बलवीर सिंह चौहान, नागेन्द्र सिंह, जनक सिंह, शरत सिंह, लज्जा देवी, बरफी भक्ति, मीना देवी, भूपेश सिंह रावत, विजय सिंह गुसांई, प्रमोद जोगटा, रणधीर सिंह बिष्ट, राजेश महर, चंद्रवीर बिष्ट, शिवराज मियां आदि मौजूद रहे।