कोरोना वॉरियर्स का जागरूकता सप्ताह जारी
चम्पावत। टनकपुर में कोविड वॉरियर्स के जागरुकता सप्ताह सोमवार को भी जारी रहा। इसके तहत कोरोना के संक्रमण से उभर कर लौटे लोगों ने बॉलीवाल मैच खेला। स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोविड वॉरियर्स के जागरूकता सप्ताह की शुरुआत रविवार को हुई थी। संक्रमण से ठीक होकर घर लौटे कम लोग ही इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। क्रीड़ा अधिकारी आरएस धामी ने कहा कि लोगों में जागरुकता संदेश देने के लिए यह पहल कारगर साबित होगी। सीएम टीएस रावत के निर्देश पर उत्तराखंड के सभी जिलों में ये कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंगलवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यहां एलएस पाटनी, एसओ जसवीर सिंह चौहान, एसएसआई योगेश दत्त, चंद्रशेखर ओली, दीपक, रामायण प्रसाद आदि मौजूद रहे।