जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद पौड़ी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। शनिवार को जिले में मात्र 24 केस आए। जबकि एक कोरोना संक्रमित और एक कोरोना संदिग्ध की मौत हुई है। कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की उपचार के दौरान मौत हुई है। वहीं कोविड अस्पताल श्रीकोट में भी एक कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में दुगड्डा ब्लॉक में 14, द्वारीखाल, एकेश्वर, खिर्सू, जयहरीखाल, पोखड़ा ब्लॉक में एक-एक, पौड़ी ब्लॉक में 3 और हरिद्वार जिले के एक व्यक्ति सहित 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं शनिवार को कोविड अस्पताल श्रीकोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि 2 जून को पैठाणी (पौड़ी) के 58 वर्षीय कोरोना संदिग्ध व्यक्ति को भर्ती कराया गया था। 5 जून की शाम उसकी सस्पेक्टेड आईसीयू में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कोविड अस्पताल के पॉजिटिव वार्ड में 35 और सस्पेक्टेड वार्ड में 5 लोग भर्ती हैं। बेस अस्पताल मेंं रविवार को 2 रेपिड टेस्ट किए गए। दोनों की रिपोर्ट निगेटिव रही। इधर, सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जिले में 977 सक्रिय केस रह गए हैं। जबकि एक की मौत हुई है। 766 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट हैं। वहीं जनपद में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी से स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है।