जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय शिक्षक संघ जनपद शाखा पौड़ी गढ़वाल ने कोरोना संक्रमण रोकथाम डयूटी से शिक्षकों को कार्यमुक्त करने की मांग की है। संघ की ओर से इस संबंध में शासन व विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन भेजा गया है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि शिक्षकों की मूल्याकंन व परीक्षाओं को सम्पन्न कराने में डयूटी लगाई गई है।
संघ के जिला मंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु लॉकडाउन के समय से विभिन्न कार्यों में डयूटी दे रहे माध्यमिक शिक्षकों को मूल्याकंन व परीक्षाओं के लिए कार्यमुक्त किया जाय। कोरोना संक्रमण रोकथाम डयूटी में कार्य कर रहे शिक्षकों की डयूटी मूल्यांकन व परीक्षाओं को संपन्न कराने में लगाई गई है। ऐसे में दोनों जगह डयूटी कर पाना सम्भव नहीं है। इसलिए कोरोना डयूटी में नियुक्त शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जाना चाहिए और डयूटी में नियुक्त शिक्षकों को क्वारंटाइन होने से मुक्त रखा जाय। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण अभी होटल विधिवत रूप से शुरू नहीं हुए है। ऐसे में जनपद के दूरस्थ विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों को ठहरने व खाने में परेशानी हो सकती है। इस स्थिति में सम्बन्धित शिक्षकों पर मूल्यांकन हेतु दबाव न बनाया जाय। परीक्षा केन्द्र/मूल्यांकन केन्द्र पर सेनेटाइजर एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय। श्री चौहान ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि गत वर्ष कुछ विषयों के मूल्यांकन का पारिश्रमिक अभी तक शिक्षकों को नहीं मिला है। उन्होंने पारिश्रमिक के लिए शासन स्तर से बजट उपलब्ध कराने की मांग की है।