कोरोना संक्रमित दो बुजुर्गोें की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विकास खंड पाबौ के ग्राम कुई के एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम अब सोमवार को गांव में ग्रामीणों की कोरोना जांच के सैंपल लेगी। गांव में कुछ दिनों से ग्रामीणों के बुखार, सर्दी, जुकाम से परेशान होने की बात सामने आ रही थी। लेकिन प्रधान इसे सामान्य वायरल बता रहे थे। लेकिन अब संक्रमित ग्रामीण की मौत के बाद ग्रामीण जांच के लिए तैयार हो गए हैं। ब्लाक के नोडल अधिकारी डा. पंकज ने बताया कि गांव के एक बुजुर्ग कोरोना संक्रमित होने के बाद बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती थे। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि गांव में करीब 15 लोगों के बुखार, सर्दी, जुकाम से पीड़ित होने की शिकायत मिली है। कहा कि सोमवार को बीमार लोगों के साथ ही संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की कोविड जांच सैंपल लिए जाएंगे। जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कोरोना संक्रमित 68 वर्षीय वृद्धा, 62 वर्षीय वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना वायरस से 115 लोगों की मौत हो चुकी है। इस सप्ताह 32 कोरोना संक्रमितों की मौत उपचार के दौरान हुई है।