पौड़ी गढ़वाल में कोरोना संक्रमण: कोटद्वार-दुगड्डा बना हुआ है ओवर ऑल चैंपियन, 701 एक्टिव केस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना संक्रमण बढ़ाने में दुगड्डा-कोटद्वार अभी तक सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर ओवर ऑल चैंपियन बना हुआ है। जनपद में सोमवार सांय तक विकासखंड दुगड्डा में 701, पौड़ी ब्लॉक में 588, खिर्सू ब्लॉक में 587 और यमकेश्वर ब्लॉक 257 कोरोना के एक्टिव केस है।
पिछले दस दिन से जिले में रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही थी। पिछले 24 घंटे में दुगड्डा ब्लॉक में 54, द्वारीखाल, कोट ब्लॉक में दो-दो, एकेश्वर ब्लॉक में एक, कल्जीखाल ब्लॉक में 15, खिूर्स में 33, पौड़ी में 9, थलीसैंण में 11, यमकेश्वर में 45 और अन्य जिलों व राज्यों के 33 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे में 205 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, जबकि 141 लोग ठीक भी हुए है। जिले में 3644 एक्टिव केस है, 1440 मरीज होम आइसोलेशन है। जबकि 2309 लोग पौड़ी गढ़वाल और 1145 अन्य जिलों व राज्यों में है। 190 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को पास गलत जानकारी दी है। जिले में अभी तक 9672 लोग अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। जिसमें से 5941 मरीज ठीक हुए है। सीएमओ ने जनता से कोविड गाइड का पूरी तरह से पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए दो गज की दूरी और मास्क जरूरी है।
जिले में 639 सामान्य, ऑक्सीजन, आईसीयू बेड खाली
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में वर्तमान में 639 सामान्य, ऑक्सीजन, आईसीयू बेड खाली है। जबकि होम आइसोलेशन में 1440 मरीज है। अगर इन मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा तो मरीजों को बेड मिलने में दिक्कतें हो सकती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार जिले के अस्पतालों में 491 सामान्य बेड, 399 ऑक्सीजन बेड, 57 आईसीयू बेड उपलब्ध है। वर्तमान में 424 सामान्य बेड, 192 ऑक्सीजन बेड और 23 आईसीयू बेड खाली है।