कोरोना की जंग जीतकर घर लौटी बुजुर्ग, पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
सतपुली। कोरोना संक्रमण को बुजुर्गों के लिए बड़ा खतरा बताया जा रहा है, लेकिन एकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सतपाली निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना से जंग जीत घर वापसी की। ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर बुजुर्ग का गांव में स्वागत किया।
सतपाली निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग गायत्री देवी छ: मई को गुरुग्राम हरियाणा से अपने गांव पहुंची थी। नियमानुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुजुर्ग को होम क्वारंटाइन किया गया था। होम क्वारंटाइन के कुछ दिन बाद ही बुजुर्ग को बुखार व खांसी की शिकायत होने लगी। सूचना के बाद गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें जिला चिकित्सालय पौड़ी ले गई, जहां उनके कोरोना जांच सैंपल लिए गए। 20 मई को बुजुर्ग महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया। जिला चिकित्सालय पौड़ी में बुजुर्ग का उपचार किया गया, जहां से शनिवार को उन्हें छुट्टी मिल गई। तहसीलदार गिरीश चंद्र पोखरियाल ने बताया कि बुजुर्ग की दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग के संपर्क में आए कुछ लोगों की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है, जिस कारण फिलहाल गांव को सील रखा जाएगा। इधर, शनिवार को बुजुर्ग के गांव लौटने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया व उन पर पुष्प वर्षा की। बुजुर्ग ने बताया कि शुरूआत में उन्हें सर्दी-जुकाम व बुखार की शिकायत महसूस हुई, लेकिन एक-दो दिन बाद वे बिल्कुल स्वस्थ हो गई। उन्होंने बताया कि उन्हें कभी इस बात का अहसास नहीं हुआ कि उन्हें कोरोना जैसी बीमारी है। उन्हें इस बात की फिक्र थी कि उनके कारण ग्रामीणों पर कोई परेशानी न आए।