सतपुली में कोरोना पॉजिटिव मजदूर की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। सतपुली में सोलर पावर प्लांट में काम कर रहे कोरोना पाजिटिव 51 वर्षीय मजदूर की हंस फाउंडेशन अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। राजस्व पुलिस ने मृतक का शव कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सील कर परिजनों को सौंप दिया।
राजस्व उपनिरीक्षक लंगूर वल्ला अब्दुल हमीद ने बताया कि सतपुली तहसील के पास सोलर प्लांट में कार्यरत अमरोहा, उत्तर प्रदेश निवासी 51 वर्षीय मजदूर कोविड पॉजिटिव था। सोमवार को दोपहर में उसे गंभीर हालत में हंस फाउंडेशन अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार अन्य परिजनों की मौजूदगी में उधम सिंह नगर में करने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद राजस्व पुलिस ने गाइडलाइन के अनुसार शव को परिजनों के सुर्पद कर दिया।