कोटद्वार में नहीं हो रहा कोरोना रोकथाम के नियमों का पालन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। करोना वायरस से बचाव को लेकर लंबे समय से पुलिस प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंस अपनाए जाने की अपील के बाद भी लोगों पर इसका कोई खासा असर नहीं दिख रहा है। सब्जी, बैंक, मेडिकल स्टोर की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।
शहर व आसपास के क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बावजूद इसके बाजारों में नियमों को दरकिनार किया जा रहा है। शारीरिक दूरी तो छोड़िए कई व्यक्ति मास्क तक नहीं पहन रहे हैं। पुलिस व प्रशासन भी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। ऐसे में यह लापरवाही पूरे शहर पर भारी पड़ सकती है। सोमवार को सब्जी, फलों की दुकानों और बैंक खुलते ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं बैंकों के बाहर भी लंबी कतारें लग गई। इससे सोशल डिस्टेंस का फार्मूला पूरी तरह से फ्लॉप हो गया। अभी तक कोरोना से बचाव का सबसे कारगर तरीका सोशल डिस्टेंसिंग को माना जा रहा है, लेकिन सोमवार को दुकानों व सार्वजनिक स्थानों में लोग इन नियमों का पालन करते हुए नजर नहीं आये। एक ओर प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील कर रहा है। इसके लिए समय-समय पर ऐसे स्थानों के निरीक्षण भी हो रहे हैं लेकिन फिर भी लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाए जाने को लेकर कहीं कोई जागरुकता नहीं दिखी। हालांकि रास्ते में जो भी लोग सोशल डिस्टेंस के बिना खरीदारी करते दिखे उनको सख्ती से हिदायत दी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि मास्क न पहनने वालों और सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ ही मास्क लगाना अनिवार्य है। इन नियमों की अनदेखी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।